New Update
/sootr/media/post_banners/459c3a6b1a99a46a9f5156c62ef5786931535c37fa3c22fde924c3702509a130.png)
प्रदेश में लगातार जूनियर डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल जारी है। नर्सिंग स्टाफ 30 जून से अपनी 12 सूत्रीय मांगो को लेकर हड़ताल कर रहा है।
नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल जारी
नर्सेज की हड़तात से कई जिलों में वैक्सीनेशन में समस्याएं भी आ रही है। वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग लगातार नर्स एसोसिएशन की मांगो का समाधान करने में लगे हुए हैं।
जल्द होगी सुलह
हालांकि, 2 जुलाई को मंत्री से बात करने के बाद सोमवार को एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच बातचीत होगी। माना जा रहा है कि नर्सिंग स्टाफ और सरकार के बीच जल्द ही सुलह होगी।